grahasthnam

ग्रहदोष निवारण

ग्रहदोष निवारण 06-February-2023

ग्रहदोष निवारण

ग्रहदोष निवारण
हर प्रकार के दोषों के निवारण के लिए संपर्क करें ग्रहस्थानम में। ज्योतिष में मुख्यतः 5 तरह के दोष बताए गए हैं अगर इनमें से कोई भी दोष व्यक्ति की कुंडली में हो तो वह व्यक्ति की जिंदगी में काफी सारी समस्याएं लेकर आते हैं। जब व्यक्ति को ज्ञान ही नही होता तो वो इन समस्याओं का निराकरण नही कर पाता। हमारे यहां जातक की कुंडली का गहन अध्ययन कर उसका विश्लेषण किया जाता है। अगर व्यक्ति की कुंडली में कोई दोष होता है तो उसका सामाधान भी बताया जाता है। चाहे फिर वह आपकी कुंडली में कालसर्प दोष हो, मंगल दोष हो या फिर केंद्राधिपति दोष हो। पित्र दोष , गुरु चांडाल दोष हो आदि इन सभी दोषों का निवारण हमारे यहां किया जाता है। और इन सभी दोषों के निवारण के लिए सटीक उपाय बताए जाते हैं जो कि बहुत ही आसान होते हैं।

जन्मकुण्डली 
हमारे यहाॅ आपके जन्म स्थान और तिथि की मदद से आपकी कुंडली बनाई जाती है। अपनी जन्म कुंडली से आप अपने कैरियर, शादी आगे आने वाली जिंदगी व भविष्य के विषय में काफी कुछ जान सकते हैं। हमारे यहां आपकी कुंडली के गुण व दोष बताए जाते हैं। आपकी कुंडली की सकारात्मक शक्ति आपको बताई जाती है। दोषों के उपाय भी यहां पर बताए जाते हैं। 

वास्तु शास्त्र 
आपके घर, ऑफिस के भवन निर्माण के समय वास्तु शास्त्र आपकी मदद करता है। वास्तु शास्त्र की मदद से आप अपने घर के वास्तु दोषों को दूर कर सकते हैं। आप अपने पुराने बने हुए घर को भी वास्तुशास्त्र के कुछ नियमों का पालन करके दोषमुक्त कर सकते हैं। जिन घरों में वास्तु नियमों का उल्लंघन किया जाता है वहां पर वास्तु दोष होते हैं। वास्तु दोष के कारण परिवार में बीमारी, आर्थिक समस्या और लड़ाई झगड़े का माहौल रहता है। घर बनवाते समय आप हमसे संपर्क कर सकते हैं हम आपके घर का वास्तु निर्धारित कर सकते हैं। अगर आपके घर में कोई वास्तु दोष है तो हम उसे दूर कर सकते हैं घर में उचित वास्तु शास्त्र का प्रयोग कर घर को बनवाया जाये  तो यह घर वालों के लिए सर्वथा उपयुक्त होता है। 

शिक्षा व व्यवसाय
 ज्योतिष शास्त्र की मदद से आप जान सकते हैं कि आप की शिक्षा कहां तक होगी और किस विषय में होगी। आपको कौन सा व्यवसाय अपनाना है इसमें भी वास्तुशास्त्र मदद करता है। आपको यह भी ज्ञात हो सकता है कि शिक्षा व कैरियर के क्षेत्र में या आपके शुभ समय में कितना समय व्यतीत रह गया है। आप अपने शुभ समय को ज्योतिष के द्वारा जल्दी ही ला सकते हैं। आपके लिए किस विषय व व्यवसाय को चुनाव करना है यह भी ज्योतिष आपको बताता है।

मैरिज प्रॉब्लम 
अगर किसी व्यक्ति की शादी नहीं हो रही है या शादी में 
विलंब हो रहा हो तो ज्योतिष शास्त्र उस व्यक्ति की मदद कर सकता है। शादी के समय होने वाली परेशानियों, दूल्हा-दुल्हन में आपसी मतभेद, परिवार वालों में आपसी मतभेद, लड़ाई झगड़े को हम ज्योतिष द्वारा बहुत आसान से सुलझा सकते हैं।

कोर्ट केस प्रॉब्लम
किसी भी तरीके का कोर्ट केस हो चाहे वह लड़ाई झगड़े का हो या फिर भाई बहनों में आपसी विवाद का या फिर अड़ोस पड़ोस में कोई कोर्ट केस हो फौजदारी, दुश्मनी कोई भी केस हो उसे ज्योतिषशास्त्र के द्वारा आसानी से निपटाया जा सकता है। आरोग्यस्थानम में हमारे पास आपकी हर समस्या का समाधान मिल सकता है।

डाइवोर्स प्रॉब्लम 
अगर लड़के, लड़की के विचार आपस में नहीं मिलते हैं तो क्या डाइवोर्स आवश्यक है अगर डाइवोर्स सच में आवश्यक है तो आसानी से इस कष्टदायक  प्रक्रिया से आरोग्यस्थानम आपको मुक्ति दिला सकता है। आप एक नई जिंदगी की शुरुआत कर सकते हैं। और अगर डाइवोर्स आवश्यक नहीं है तो आरोग्य स्थानम दोनों पति पत्नी के आपसी संबंधों को मजबूत बनाने का प्रयास कर सकता है। अगर वैवाहिक संबंधों में खटास आ रही हो तो एक बार आरोग्यस्थानम से संपर्क अवश्य करें। 

प्रापर्टी प्रॉब्लम्स
किसी भी तरह के किसी भी तरीके की जमीन जायदाद की समस्या हो। चाहे वह मकान मालिक और किराएदारओं की है या किसी दुकान को खाली करवाना हो। नई प्रॉपर्टी लेनी है या पुरानी बेचनी है तो ऐसी स्थिति में आप हमसे संपर्क कर सकते हैं। आरोग्यस्थानम की मदद से आपकी जमीन जायदाद संबंधित समस्याओं का समाधान हो सकता है ।

All Comments

Leave a Reply

intercom-icon